जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में की फायरिंग
पाकिस्तानी सेना की तरफ से एकबार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाक सैनिकों ने पुंछ सैक्टर के गुलपुर और खारी करमारा में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना की तरफ से एकबार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाक सैनिकों ने पुंछ सैक्टर के गुलपुर और खारी करमारा में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. हालांकि भारतीय जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
Ceasefire violation by Pakistan in Poonch's Karmara sector. Indian Army posts retaliating. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/LXEdkZotlO
— ANI (@ANI) January 9, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2018 में पाकिस्तान की तरफ से 2,936 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया जो पिछले 15 सालों के हिसाब से सबसे ज्यादा है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से 2018 में बहुत भारी गोलाबारी और गोलीबारी की गई जो 2003 में भारत-पाकिस्तान सीमा संघर्षविराम को लेकर बनी सहमति को व्यर्थ बताती है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के जाहिदपोरा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और घटनास्थल से कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.