J&K: पाकिस्तानी फायरिंग में दो भारतीयों की मौत, गोली का जवाब गोले से दे रही है भारतीय सेना
दो दिन पहले पाकिस्तानी की ऐसी ही फायरिंग में जवान सुरेश शहीद हुए थे. तीन नागरिक मारे गए थे. उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन जवान मारे गए थे.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर, अरनिया सेक्टर और रामगढ़ में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं सात लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना गोले से दे रही है. इलाके में लोग डरे सहमे हैं.
डरी सहमी बुजुर्ग महिला ने एबीपी न्यूज़ से कहा, मैं भाग नहीं सकती
जहां पाकिस्तान की फायरिंग हो रही है वहां एबीपी न्यूज संवाददाता अजय बाचलू पहुंच चुके हैं. अजय का सामना एक ऐसी बुजुर्ग महिला से हुआ जो इतनी डरी हुई हैं कि उन्होंने अजय बाचलू के सामने हाथ जोड़ लिए. बुजुर्ग महिला ने कहा कि मेरे घर पर एक मोर्चा बनवा दो, क्योंकि फायरिंग जब होती है तो मैं भाग नहीं सकती. बड़ी मुश्किल से जान बचाई है.बता दें कि दो दिन पहले पाकिस्तानी की ऐसी ही फायरिंग में जवान सुरेश शहीद हुए थे. तीन नागरिक मारे गए थे. उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन जवान मारे गए थे. सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान मोर्टार शैल और आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर रहा है.
Samba: Two civilian injured in ceasefire violation by Pakistan in Ramgarh sector #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DyrK64yYSl
— ANI (@ANI) January 19, 2018
बता दें कि कल भारतीय सेना ने गोलाबारी से पाकिस्तान के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए थे. सीमा पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई से साफ है कि अगर सरहद पार से एक भी गोली चली तो जवाब गोले से दिया जाएगा. लेकिन देश पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
कब सुधरेगा पाकिस्तान ?
2017 में पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. सीजफायर के बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 138 सैनिक मारे गए. आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान फायरिंग करता है. पाकिस्तान की तरफ से 310 बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है. 2017 में घुसपैठ की कोशिश में 59 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. सिर्फ इस साल अब तक 11 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, भारतीय जवानों ने 33 बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है.