Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर के शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर गए सीआरपीएफ जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके के सुरक्षा बल चौकन्ना हो गए और घटना के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी थी. पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और अब खबर आ रही है कि जवान की हत्या करने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


आतंकी के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर के IGP ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे मुख्तार अहमद दोही को गिरफ्तार कर लिया है, जवान की हत्या लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर किया गया था.', उन्होंने बताया कि आतंकी के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया गया है.'


 




सरपंच को भी मारी थी गोली


इससे पहले कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस महीने जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी घटना है जब आतंकवादियों ने किसी स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि की हत्या की.


एक अधिकारी ने कहा था, ''दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अडूरा इलाके में रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर के निकट गोली मार दी.'' उन्होंने कहा था कि मीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मीर निर्दलीय सरपंच थे.


ये भी पढ़ें:


The Kashmir Files: जम्मू-कश्मीर कोर्ट ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के इस सीन पर लगाई रोक, जानें- किसने की थी शिकायत और क्या है पूरा मामला


Amarnath Yatra 2022: जानें- अमरनाथ यात्रा के लिए कब से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे ये कदम