जम्मू: जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने प्रदेश प्रशासन पर कोरोना महामारी के इलाज और सामान में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस के मुताबिक यह महामारी कुछ लोगों के लिए "गिफ्ट" बनकर आयी है.


जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने जम्मू में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व पीड़ित है, लेकिन जिस तरह से इसका गलत इस्तेमाल भारत में और ख़ास तौर पर जम्मू कश्मीर में हुआ, वैसा दुनिया के किसी और हिस्से में नहीं हुआ.


उन्होंने कहा, "कोरोना कुछ लोगों के लिए जम्मू कश्मीर में गिफ्ट बनकर आया है. गिफ्ट से मेरा मतलब उन बेतरतीब खरीदारी से है, जो जम्मू कश्मीर में कोरोना के नाम पर की गई. कोरोना के नाम पर हुई इन खरीदारी में बिना किसी नियम का पालन किए करोड़ों रुपये के सामान और दवाइयां बिना टेंडर के मंगवाईं गईं".


कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कुछ मामलों में तो ऑर्डर फ़ोन पर दिए गए और बाजार मूल्यों से अधिक दामों पर खरीद हुई. उत्तर प्रदेश का उदहारण देते हुए कांग्रेस ने कहा कि जिस प्रकार से योगी आदित्यनाथ ने खुद ही कोरोना में हुई खरीद के मामले में जांच समिति का गठन किया, लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जो पैसा गरीबों की सहायता के लिए आया था, वो कुछ घरों में गया और हम मांग करते हैं कि जम्मू कश्मीर में कोरोना के नाम पर हुई सारी खरीद की उच्च स्तरीय जांच हो.


गुलाम अहमद मीर ने आरोप लगाया कि कोरोना से बचाव के जो उपकरण या सामान पूरे देश में नकार दिए गए, उन्हें जम्मू कश्मीर में इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "इन उपकरणों की खरीद में करोड़ो रुपये का घोटाला हुआ है."


ये भी पढ़ें:


ड्रग्स एंगल में हो रही पूछताछ में NCB को दिए रिया ने बॉलीवुड से जुड़े कुछ नाम, सारा अली खान का नाम भी शामिल 

कोरोना महामारी के चलते दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा, इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज