जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति ने प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी 15 जनवरी को किसान कानून के विरोध में जम्मू कश्मीर में व्यापक धरना प्रदर्शन करेगी. जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को 59 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन डीडीसी चुनाव में ये प्रतिशत घट गया है.


गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बीजेपी हमेशा से देश में जो अच्छा हुआ है, उसका श्रेय लेने की फिराक में रहती है. जबकि कांग्रेस ने भी अपने समय में कुछ बड़े और अहम निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार दिवस मनाएगी. उन्होंने कहा कि डीजल की और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल और पेट्रोल की कीमतें लगातार गिर रही हैं.


उन्होंने कहा कि इसका मुनाफा केंद्र सरकार कमा रही है. कांग्रेस ने सवाल किया कि यह मुनाफे का पैसा सरकार कहां खर्च कर रही है और मांग की कि मुनाफे का ये पैसा लोगों की भलाई में लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को वह राजभवन का घेराव करेंगे और चक्का जाम भी करेंगे. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और लोगों की आवाज को बुलंद करेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद ने कहा कि पार्टी कुछ जिलों में जिला विकास परिषद के चेयरमैन बनाने के लिए गैर बीजेपी पार्टियों को समर्थन देगी.


ये भी पढ़ें:


किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई 


विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग