J&K: कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 16000 के पार, अब तक 284 लोगों की मौत
गुरुवार को राज्य में कोरोना के 718 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है.
जम्मू: पूरे देश की तरह ही जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मामलो में बढ़ोतरी हो रही है. जम्मू कश्मीर में गुरूवार को 718 नए मामलों से साथ ही प्रदेश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीज़ो की संख्या 16,000 से अधिक हो गई है.
गुरूवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना से संक्रमित 718 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगो की संख्या 16,429 हो गई है. वहीं, गुरूवार को प्रदेश में सात और मरीजों की मौत होने के बाद इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 284 हो गई है.
जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरूवार को जम्मू कश्मीर में 718 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 98 ट्रैवलर हैं. गुरूवार को सामने आये इन मामलों में जम्मू में 47, रामबन में 20, राजौरी में 15, कठुआ में 8, उधमपुर में 7, साम्बा में 5, रियासी में 5, पुंछ और डोडा में 4 जबकि किश्तवाड़ में 2 मामले सामने आये हैं.
यह भी पढ़ें.
Coronavirus: देश में बढ़ रहा महामारी का दायरा, अनलॉक 1 और 2 में दोगुनी हुई नए केसों की रफ्तार
बेंगलुरु के लैब ने बनाया ऐसा डिवाइस को बन सकता है वेंटिलेटर का विकल्प, बचाई जा सकेगी जान