जम्मू कश्मीर: आतंकियों की कायराना करतूत, कुलगाम के ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस ने जानकारी दी है कि कुलगाम जिले के पोम्बे कमप्रीम इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है.फिलहाल उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमें आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.
![जम्मू कश्मीर: आतंकियों की कायराना करतूत, कुलगाम के ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम Jammu and Kashmir Cowardly act of terrorists one man shot dead जम्मू कश्मीर: आतंकियों की कायराना करतूत, कुलगाम के ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/bbf8e887898479e50801499600988bc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू कश्मीर के कुलगामा जिले में आतंकियों की कायराना करतूत की जानकारी सामने आ रही है. वहां पर आतंकियों ने एक व्यक्ति सतीश कुमार सिंह को गोली मार दी थी. अब उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. जिस व्यक्ति को गोली मारी गई थी वह पेशे से ड्राइवर था. वह कुलगाम के कुकरान का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
पुलिस ने कहा है कि इस भीषण अपराध में शामिल आतंकवादियों का जल्द ही सफाया कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को ट्रैक करने के लिए हम लगातार उनकी खोज कर रहे हैं.
#KulgamTerrorIncidentUpdate: Civilian Satesh Kumar Singh, a resident of Kulgam, #succumbed to his injuries at hospital. #Terrorists involved in this #gruesome terror crime will be neutralised soon. Search to track the involved #terrorists in progress.@JmuKmrPolice https://t.co/0iweZeQnmB
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 13, 2022
घटना पर उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
घटना की निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं सतीश सिंह पर हुए इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. जिसमें उन्होंने अपनी जान गंवा दी. इस तरह के हमलों को कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति मिले.
आपको बता दें की आतंकियों द्वारा कश्मीर में सिविलियन को मारे जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी आतंकियों ने पिछले महीने यानी मार्च के आखिरी हफ्ते में गैर कश्मीरी और राज्य के आम नागरिकों को निशाना बनाया था. उन्होंने मार्च के आखिरी हफ्ते में 24 घंटे में तीन लोगों पर आंतकियों ने हमला किया है. इन हमलों में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है जबकि दो गैर कश्मीरी मजदूर जख्मी हुए हैं.
स्थानीय नागरिक की हत्या
आतंकियों ने तजमुल मोहिउद्दीन नाम के एक शख्स को बडगाम ज़िले के गोटपोरा में गोली मार दी. मोहिउद्दीन पर उनके घर के पास ही हमला हुआ. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इससे पहले रविवार को भी एक प्रवासी मज़दूर, जो कि कारपेंटर का काम करता है, उसे आंतकियों ने गोली मार दी थी. ये वारदात भी पुलवामा ज़िले में ही हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)