श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में हुए जिला विकास परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन को मिली हैं. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के बाद नहीं, चुनाव से पहले गठबंधन बनाया था. लोगों ने हमें ज्वाइंट वोट दिया. बीजेपी का वोट शेयर हमारे मुकाबले ज़्यादा है, जिसकी एक वजह है उन्होंने हमसे ज़्यादा सीटें लड़ीं.


इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हुकूमत के कुछ अफसरों ने नतीजे निकलने के बाद गिरफ़्तारियां और धमकियां शुरू की हैं. मकसद सिर्फ यही है कि कश्मीर प्रोविज़न के जिन ज़िलों में रिजल्ट को तबदील कर सकते हैं और डीडीसी चेयरमैन गुपकार अलायंस को छोड़कर दूसरी पार्टी का बना सकते हैं, वहां जोर-शोर से ये काम चल रहा है.”


इससे पहले भी उन्होंने डीडीसी चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में प्रशासन और पुलिस पर खरीद-फरोख्त और दलबदल में मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने शुक्रवार को यह भी आरोप था लगाया कि कुछ दल अपनी संख्या बढ़ाने के लिए धन, बाहुबल और सरकारी जोर-ज़बरदस्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं.


उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा था, “‘यह स्पष्ट करता है कि शोपियां जिले में क्यों हमारे नेताओं को पुलिस द्वारा ‘ एहतियाती हिरसत’ के तहत रखा जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस और प्रशासन खरीद-फरोख्त और दलबदल में मदद कर रहे हैं.’’


अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा था, “सत्ता पक्ष और उनकी कठपुतलियों के साथ फायदे की खातिर पक्षपातपूर्ण राजनीति करने के लिए इस प्रशासन को शर्म आनी चाहिए. ये पार्टियां सीटें नहीं जीत सकीं, इसलिए अब वे संख्या बढ़ाने के लिए धन, बाहुबल, धमकी और सरकारी दबाव का इस्तेमाल कर रही हैं....’’


जम्मू-कश्मीर को सौगात: PM मोदी ने कहा- दिल्ली में विपक्षी मुझे कोसते हैं, पुडुचेरी में कोर्ट के आदेश के बावजूद चुनाव नहीं हुए