जम्मू-कश्मीर: लापता हुई एक विवाहित महिला का शव चार दिन बाद नहर में मिला
एक लापता हुई महिला का शव चार दिन बाद पुलिस को नहर में मिला है.पुलिस का कहना है पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जम्मू: जम्मू के पॉश इलाके छन्नी हिम्मत से बुधवार को अपने घर से लापता हुई एक विवाहित महिला का शव नहर में से मिला है. हाल ही में जम्मू के सतवारी इलाके में एक 14 साल के बच्चे की हत्या कर उसके शव पर तेजाब डाला गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बुधवार को कराई थी परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज जम्मू के पॉश इलाके छन्नी हिम्मत में अपने घर से बुधवार दोपहर बाहर गई पूजा का शव जम्मू पुलिस ने सतवारी इलाके की एक नहर से बरामद किया है. उसका शव मिलते ही जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर गया. वहीं जम्मू में लोगों में लगातार इस बात को लेकर रोष बढ़ रहा है कि पिछले करीब एक सप्ताह में इस तरह की यह दूसरी घटना है. पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने बुधवार शाम को ही पुलिस में दर्ज कराई थी. लेकिन, पुलिस उसका कोई सुराग पता नहीं लगा पाई.
चार दिन बाद मिला महिला का शव
मृतक महिला के ससुराल वालों ने जम्मू से आरएसपुरा तक उसकी खोज की थी क्योंकि मृतक महिला आरएसपुरा की रहने वाली थी लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया. इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने सभी थानों और नाकों पर पूजा की तस्वीर भी भेजी थी लेकिन उसके बावजूद पूजा का कोई पता नहीं चल पाया.
गुमशुदा पूजा को तलाश करने के लिए पुलिस के साथ-साथ उसके परिवार वाले भी लगातार पिछले 3 दिनों से मशक्कत कर रहे हैं. पूजा बुधवार दोपहर को घर से निकली थी और उसका शव शनिवार को मिला यानि उसके गुमशुदा होने के 4 दिन बाद. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन 4 दिनों तक पूजा कहां रही, किसके साथ रही.
ये भी पढ़ें-
Lockdown: 99 साल की बुजुर्ग महिला प्रवासी मजदूरों के लिए कर रहीं है खाना पैक, वीडियो वायरल
Mann Ki Baat: पीएम मोदी सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात', Unlock- 1 पर कर सकते हैं संबोधित