जम्मू कश्मीर: डीजीपी दिलबाग सिंह का दावा- पाकिस्तान की सीमा पर बने लॉन्च पैड से घुसपैठ की फिराक में करीब 250 आतंकी
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि करीब 200 आतंकी राज्य में सक्रिय हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि साल के अंत तक आतंकियों की संख्या में कमी होगी. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर के अमन में खलल डालने की कोशिश कर रहा है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि प्रदेश में करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं, जबकि पाकिस्तान से सटी सीमा पर बने लॉन्चिंग पैड में करीब ढाई सौ आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में बैठे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह भी दावा किया है कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
जम्मू में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हाल में करीब 200 के आसपास आतंकी सक्रिय है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल के अंत तक आतंकियों की संख्या में कमी होगी. उन्होंने साथ में ये ही कहा कि एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के लॉन्चिग पैड पर करीब 200-250 आतंकी सक्रिय हैं.
दिलबाग सिंह ने कहा कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी यात्रा के लिए हर साल बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं और इस साल भी हर तरह के इंतजामों को किया जाएगा.
पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश कई साल से जम्मू कश्मीर में अमन में खलल डालने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर तरह की साजिश को नाकाम करती आ रही है और भविष्य में भी ऐसा ही करती रहेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से नारको टेरोरिज्म की कोशिशों को नाकाम किया गया है और ऐसे मामलों को एनआईए को भी ट्रांसफर किया गया है.
डीजीपी ने कहा कि जो हथियार और आईडी पाकिस्तान से बनकर आती हैं, जिसका ये सुरक्षाबलों के खिलाफ इस्तेमाल करने की फिराक में रहते हैं उन्हें भी नाकाम किया गया है. दिलबाग सिंह ने कहा कि स्टिकी बम अपने आप में बहुत बड़ा खतरा है क्योंकि इसमें एक मैग्नेट लगा होता है जो किसी भी गाड़ी से लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी इसके जरिए किसी आम नागरिक या सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सारे हथियारों को जम्मू कश्मीर में पुलिस ने पकड़ा है और भविष्य में भी ऐसी हर साजिश को नाकाम किया जाएगा.
जम्मू कश्मीर: 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला