Sri Nagar Indoor Stadium: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बुधवार को इलाही बाग के पहले इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया. मनोज सिन्हा ने इस दौरान स्थानीय लोगों खासकर डाउनटाउन के युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि शहर-ए-खास क्षेत्र खेल गतिविधियों के रूप में विकसित हुआ है,
75 साल में पहली बार राज्य का मुखिया आया
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि 75 साल में पहली बार राज्य का कोई मुखिया श्रीनगर के डाउनटाउन आया है. इससे पहले डाउनटाउन गलत कारणों की वजह से जाना जाता था, लेकिन अब यह एरिया भारतीय स्पोर्टिंग हीरोज के नए पते के तौर पर जाना जाएगा." आगे मनोज सिन्हा ने बताया कि पिछले दो सालों में श्रीनगर के पुराने शहर में खेले जाने वाले खेलों में बढ़ोतरी हुई और साथ ही खिलाड़ी पेशेवर खेलों में भी भाग ले रहे हैं.
'ओलंपिक में शहर-ए-खास के खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व'
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "वह दिन दूर नहीं जब हम शहर-ए-खास के युवाओं को ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखेंगे. यह खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर और देश के लिए सम्मान अर्जित करेगी."
जम्मू-कश्मीर खेल परिषद ने बनाए इतने ग्राउंड
जम्मू-कश्मीर खेल परिषद ने श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में 12 खेले मैदान और छोटे स्टेडियम को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया है.
नशे को खत्म करने की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपील की
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुजुर्गों, माता-पिता और लोगों से सुरक्षित भविष्य के लिए नशे को खत्म करने के लिए अपील की. साथ ही मनोज सिन्हा ने शहर-ए-खास के स्थानीय निवासियों और स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौगान युवाओं ने कश्मीर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया.
यह भी पढ़ें-