Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) में सोमवार (17 अक्टूबर) दो मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक कर उनकी हत्या करने वाला आतंकी इमरान बशीर गनी (Imran Bashir Ghani) मुठभेड़ में आतंकियों की गोली से मारा गया. मजदूरों की हत्या के मामले में सुरक्षाबलों ने बीते दिन आतंकी इमरान गनी को पकड़ा था जिसके बाद उससे पूछताछ के आधार पर दूसरे आतंकियों के ठिकानों पर रेड डाली. पुलिस-आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकी इमरान की मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी इमरान गनी की मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया, सुरक्षा बल की टीम आतंकी इमरान को लेकर नौगाम पहुंचे थे जहां उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसी दौरान आतंकियों की गोली से मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान गनी मारा गया.
टिन शेड में सो रहे दो मजदूरों पर फेंका था ग्रेनेड
दरअसल, सोमवार शोपियां में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने टिन शेड में सो रहे दो मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था जिसमें उनकी मौत हो गई थी. दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर के रहने वाले थे. घटना के बाद से सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को घेरते हुए आतंकी इमरान गनी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इससे पहले शोपियां जिले में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें.