जम्मू: सोमवार शाम जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ ज़िले को भूकंप के झटकों ने दहला दिया. भूकंप के इन झटकों के तुरंत बाद इलाके की बिजली गुल हो गई और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए. सोमवार शाम करीब 7:30 बजे का समय रहा होगा जब जम्मू के डोडा किश्तवाड़ जिलों में आये भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया.


डोडा और किश्तवाड़ जिलों में पहला झटका करीब 7:30 बजे लगा जबकि उसके तुरंत बाद ही दूसरा झटका करीब 7:34 पर लगा. भूकंप के झटके इतने जबदस्त थे कि दूसरा झटका लगने के साथ ही पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई. उस समय इलाके के कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे और भूकंप के झटकों के साथ ही न केवल नमाज पढ़ रहे लोग सड़कों पर बाहर आ गए बल्कि घरों में रह रहे लोग भी सड़कों पर आ गए.


चश्मदीदों का मानना है कि दूसरा झटका पहले झटके से ज्यादा खतरनाक था और उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का झटका महसूस नहीं किया. वहीं प्रशासन ने अपनी टीम को भूकंप से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए कहा है. फिलहाल भूकंप के इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.


चीनी सेना से लोहा लेने वाले गलवान के वीर जवानों को सम्मान, 26 जनवरी पर दिए जाएंगे चक्र सीरिज अवॉर्ड