श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में ईद-उल-अजहा त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और कश्मीर घाटी में किसी तरह की गोलीबारी की घटना नहीं हुई. पुलिस महानिरीक्षक एस पी पाणी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा, ''अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई और नमाज के बाद मण्डली शांतिपूर्ण तरीके से रवाना हुई. कानून और व्यवस्था की कुछ छोटी-मोटी स्थानीय घटनाएं हुई हैं, जिन्हें बहुत ही पेशेवर तरीके से संभाला गया है.''


अधिकारी ने बताया, ''इन घटनाओं में, दो लोग घायल हुए हैं जो रिपोर्ट किए गए हैं. अन्यथा पूरी घाटी की स्थिति शांतिपूर्ण है. मैं कश्मीर घाटी में कहीं भी गोलीबारी की किसी भी घटना का दृढ़ता से खंडन करता हूं.'' इसके अलावा सरकार की तरफ से सोशल मीडिया कंपनियों को उन अकाउंट्स को सस्पेंड करने को कहा गया है कि जो किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे हैं.





NSA अजीत डोभाल ने किया कश्मीर घाटी का हवाई सर्वेक्षण
एनएसए अजीत डोभाल ने भी घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर और दक्षिण कश्मीर के इलाकों का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह और सैन्य कमांडरों ने भी कश्मीर घाटी के विभिन्न भागों का अलग-अलग हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने स्थिति को बिल्कुल ठीक पाया. उन्होंने बताया कि पूरे जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई.


यह भी देखें