(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K DDC Election: नतीजों के बाद किसे समर्थन देगी कांग्रेस, पार्टी कर रही है विचार
कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि हाल ही में खत्म हुए जिला विकास परिषद के चुनावों में बीजेपी को 20 में से पांच जिलों में ही बहुमत मिला है. बाकी जिलों में कांग्रेस या बीजेपी के खिलाफ लड़ी पार्टियों के पास बहुमत है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद के चुनावों में कांग्रेस अपना समर्थन किसको देगी, इसपर पार्टी विचार कर रही है. पार्टी ने दावा किया है कि वो किसी भी गैर-बीजेपी दलों को समर्थन दे सकती है जिसपर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान करेगी.
कांग्रेस ने दावा किया है कि हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद के चुनावों में बीजेपी को 20 ज़िलों में से पांच जिलों में ही बहुमत मिला है. बाकी के 15 ज़िलों में कांग्रेस या बीजेपी के विरुद्ध लड़ी पार्टियों के पास बहुमत है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने दावा किया कि कई कई स्थानों पर कांग्रेस ने सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर नेशनल कांफ्रेंस समर्थित अलायन्स पर चुनाव लड़ा है. इसके साथ ही हम कश्मीर घाटी में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस समर्थित अलायन्स में एक दूसरे के खिलाफ भी चुनाव लड़ा है. लेकिन, जहां भी कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के खिलाफ या साथ चुनाव लड़ी है वहां भी बीजेपी नहीं जीती है. जम्मू के पांच ज़िलों को छोड़कर बीजेपी के पास कहीं भी पूर्ण बहुमत नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जहां भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है वहां पर बीजेपी का जिला विकास परिषद का चेयरमैन न बने इसके लिए कांग्रेस विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस पार्टी आलाकमान लेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी इस बारे में विचार नहीं किया है, क्योंकि चुनाव के नतीजे हाल ही में घोषित हुए है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने में कांग्रेस अपनी भूमिका पर गौर करेगी.