जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. यह मुठभेड़ शोपियां के कटपुरा इलाके में हुई है.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. यह मुठभेड़ शोपियां के कुटपुरा इलाके में हुई है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन में लगे हुए हैं, अभी ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
नियंत्रण रेखा के पास मिले हथियार और गोला बारूद
गौरतलब है कि सोमवार को नियंत्रण रेखा पर किरनी सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और सेना ने कामयाबी हासिल करते हुए एक आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूत कर दिया था. मौके से बड़ी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार भी बरामद किए गए थे. इस संबंध में एसएसपी रमेश अंगराल, एएसपी खालिद अमीन और डीएसपी ऑपरेशन मुनीश शर्मा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से अहम जानकारी मिली थी जिसके बाद डीएसपी ऑपरेशन मुनीश शर्मा की अगुवाई में पुलिस,एसओजी और सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा के कीरनी सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
बैग से हथियार और गोला बारूद बरामदउन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान नियंत्रण रेखा के पास पत्थरों में छिपा कर रखा गया एक बैग बरामद हुआ था. बैग की जांच करने पर उसमे से 5 एके 56 रायफल, 5 मैगजीन, 141 एके की गोलियां, 2 एजीएल ग्रेनेड, 2 हैंड ग्रेनेड, 20 इस्लामिक डायरिया, कैमल बैग, एके रायफल का सामान और एक रूक सैकबैग बरामद किए गए. नियंत्रण रेखा के पास मिली इस बड़ी सफलता के बाद देर शाम को पुंछ थाने में पुलिस, एसओजी और सेना ने बरामद किए गए हथियार और गोलाबारूद को मीडिया के सामने भी प्रदर्शित किया था.
लश्कर-ए-तैयबा ने इस पार गिराए थे हथियार-गोला बारूद
वहीं खुफिया जानकारी के अनुसार बरामद किए गए हथियार और गोलाबारूद नियंत्रण रेखा के पार पीओके में बैठे लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को जारी रखने के मकसद से इस पार गिराए गए थे, लेकिन पुलिस व सेना ने सतर्कता दिखाते हुए इन्हे समय रहते बरामद कर लिया. इस मामले में पुंछ थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: दुनियाभर में 70% मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 4.82 लाख केस, 6770 लोगों की मौत