(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाका सील
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आंतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पट्टन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी.
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के येदीपोरा पट्टन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इलाके को सील कर दिया गया है. लोगों की आवाजाही रोक दी गई है. जानकारी के मुताबिक 2 से 3 आतंकी घिरे हुए हैं.
सेना का एक अधिकारी घायल
पुलिस और सुरक्षा बलों की टीमें आतंकियों से मुकबला कर रही हैं. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों ने भी उनकी गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया.
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए ‘92 बेस अस्पताल’ में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अतिरिक्त बल को भी मौके पर भेजा गया है. इस मामले में अभी और ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
Jammu and Kashmir: An encounter is underway at Yedipora Pattan area of Baramulla. Police and security forces carrying out the operation. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/MlubyQEUM5 pic.twitter.com/Jw3GcTx8A8
— ANI (@ANI) September 4, 2020