श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया. लाहौरी को बिहारी नाम से भी जाना जाता था वह पाकिस्तान से था. पुलिस ने बताया कि वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था. उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रातभर चले अभियान के बाद वह अपने एक साथी के साथ मारा गया.


सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बोनबाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव करके तलाश अभियान शुरू किया.


कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम, एक जवान शहीद


पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन किया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज सुबह अचानक से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में सेना का एक जवान घायल हो गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.



 करगिल के जंग में अपने खून से इतिहास लिखने वालों की कहानी, देखिए सनसनी में | Sansani