जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर
सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की साझा टीम ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि पुलवामा के डांगरपोरा इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की साझा टीम ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है.
संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में घायल दो जवान शहीद
बता दें कि कोरोना के मुश्किल समय में भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एनकाउंटर की खबरें लगातार आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में घायल दो जवान आज शहीद हो गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ''दुर्भाग्य से, जो दो जवान घायल हुए थे उनकी मौत हो गई.'' उन्होंने कहा कि सेना इन जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है.
पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तर कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें तीन जवान और तीन आम नागरिक घायल हो गए थे. घायलों में चार साल का बच्चा भी था.
यह भी पढ़ें-
लॉकडाउन: शराब की दुकानें कहां-कहां खुलेंगी, क्या होंगे नियम? जानें अपने हर सवाल का जवाब