3 दिन में दूसरा बड़ा आतंकी हमला: श्रीनगर में CRPF कैंप पर हमले में सेना का जवान शहीद
फिलहाल आतंकियों के साथ एनकाउंटर हो रहा है. सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग को चारों ओर से घेर रखा है.
श्रीनगर: श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश हुई है. सुबह 4.30 बजे एके 47 से लैस दो आतंकियों ने करण सेक्टर में कैंप में घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों की कोशिश नाकाम कर दी.
फिलहाल आतंकियों के साथ एनकाउंटर हो रहा है. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग को चारों ओर से घेर रखा है.
Jammu & Kashmir: Gunshots heard near CRPF camp in Srinagar's Karan Nagar; More details awaited.
— ANI (@ANI) February 12, 2018
इस महीने दो दिनों के अंदर सेना पर आतंकियों का ये दूसरा हमला है. इससे पहले 10 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला कर दिया था. इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए.
वहीं, एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. हमले के बाद भारतीय सेना ने चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था.
ये पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. इससे पहले भी कई बार आतंकियों की गोली से हमारे जवान शहीद होते रहे हैं.
- 18 सितम्बर 2016 को उरी के सेना कैम्प पर आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे.
- 29 नवम्बर 2016 को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आर्मी कैंप पर हमला में 3 आतंकी मारे गए और सेना के 7 जवान शहीद हुए.
- 27 अप्रैल 2017 में कुपवाड़ा के पंजगाम में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ. इसमें 2 आतंकी मारे गए और 3 जवान शहीद हो गए.
- 5 जून 2017 को बांदीपुरा के सुंबल में CRPF कैंप पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था.
- 26 अगस्त 2017 को पुलवामा में पुलिस लाईन पर आतंकी हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे और तीन आतंकी ढेर हो गए थे.