Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ एनकाउंटर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग
Jammu-Kashmir Encounter: कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से बताया गया है कि ये एनकाउंटर पिछले कुछ घंटों से जारी है, इस पूरे ऑपरेशन में सेना और पुलिस दोनों शामिल हैं.
Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया, जिसके बाद एनकाउंटर जारी है. फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि कुल कितने आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है. इस एनकाउंटर में पुलिस और सेना दोनों ही शामिल हैं.
अंधेरे में ही शुरू हुआ ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंटर पुलवामा के परिगम इलाके में चल रहा है. जहां सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. देर रात में ही ये एनकाउंटर शुरू हो गया था, जिसके चलते सुरक्षाबलों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पिछले कई घंटों से दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. हालांकि अब सूरज निकलने के साथ ही जल्द आतंकियों को मार गिराया जा सकता है. इस इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरा हुआ है.
पुलवामा इलाके में हुई थी छापेमारी
इस एनकाउंटर से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने पुलवामा समेत कई इलाकों में छापेमारी की थी. आतंकवाद से जुड़े एक मामले में पुलवामा जिले में छापेमारी की. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर के वोपलवान, अवंतीपुरा में शेख सयूरल निसार के आवास पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े अपराधों में उसकी संलिप्तता साबित करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए की गई. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान एसआईयू ने बैंक पासबुक, जिहाद संबंधी किताबें और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है.’’
हालांकि इस मामले में किसी भी शख्स की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई थी. बताया गया कि पुलिस सबूतों को इकट्ठा कर आतंकवाद से जुड़े मामलों से इन्हें जोड़कर देख रही है, किसी भी शख्स के इसमें शामिल होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.