जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, हथियार भी बरामद
दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई.इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों में हथियार बरामद किए हैं.
कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में कल रात से आतंकियों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है. बरामद किये गए हथियारों में एक गन और कई किलो विस्फोटक शामिल हैं.
सुरक्षा बलों ने कल देर रात एक खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के नंदिमर्ग में एक ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि यहां पर जैश-ऐ-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकी छुपे हैं जिस के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया.
रात करीब दो बजे सुरक्षा बलों ने आफताब नाम के एक व्यक्ति के मकान को घेरे में लिया तो अंदर छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी. जिस के जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जबरदस्त गोली बारी की. रात भर सुरक्षा बलों ने इस मकान को बाहर घेराबंदी की और सुबह होते ही अंदर धावा बोल दिया.
लेकिन घर के अंदर कोई भी आतंकी मौजूद नहीं था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक फायरिंग के दौरान हुई खलबली का फायदा उठाकर तीनों आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहे लेकिन अपने पीछे कुछ हथियार और गोला बारूद छोड़ कर गए. जिन को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें-
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, सीमा पार आतंकी अड्डों को किया तबाह, देखें वीडियो
आज PM Modi की बैठक के बाद तय हो सकता है Lockdown बढ़ेगा या नहीं, WHO की सलाह- जल्दबाजी ठीक नहीं