जम्मू-कश्मीर: पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता के सरकारी आवास पर लगी आग, समय रहते पाया गया काबू
पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता के सरकारी आवास पर आग लग गई.हालांकि आग लगने के बाद कोई जन हानि नहीं हुई.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता के सरकारी आवास में शुक्रवार देर शाम आग लग गई. यह आग उनके गांधी नगर स्थित आवास के पिछले हिस्से के उस कमरे में लगी जहां उनके बॉडी गार्ड्स के हथियार रखे हुए थे. शुक्रवार के दिन करीब आठ बजे जब जम्मू-कश्मीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व स्पीकर और उप-मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता के गांधी नगर स्थित आवास में आग लग गई. यह आग उनके सरकारी बंगले के पिछले हिस्से के एक कमरे में लगी, जहां उनके बॉडी गार्ड्स के हथियार रखे हुए थे.उस कमरे में पड़ी लोहे की उन पेटियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था जिनमें हथियार पड़े हुए थे लेकिन समय रहते आग का पता लगने के बाद उस पर काबू पा लिया गया.
किसी नुक्सान की खबर नहीं है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांधी नगर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए रवाना हुईं. करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के मुताबिक प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन में खबर नहीं और शिवराज के राज में श्रम कानूनों में हो गये बड़े-बड़े संशोधन
दर्दनाक: साइकिल से छ्त्तीसगढ़ में अपने घर जा रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, बच्चे घायल