जम्मू: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के अपने फैसले की दुनिया के देशों को समझाने की कवायद में विदेश मंत्रालय द्वारा भेजे गए 25 राजनयिकों का दल आज जम्मू पहुंचा. अपने दौरे के दूसरे दिन इन राजनयिकों का जम्मू में उपराज्यपाल, प्रदेश के डीजीपी समेत कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात का कार्यक्रम है.


जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे के आखिरी दिन गुरूवार को 25 विदेशी राजनयिक जम्मू की नब्ज टटोलने के लिए जम्मू पहुंचे. जम्मू पहुंचते ही इन विदेशी राजनियकों ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सभी राजनयिक जम्मू के एक निजी होटल पहुंचे.


जम्मू के होटल में केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस दल के सदस्यों से मुलाकात की. उप राज्यपाल इन विदेशी मेहमानों को जम्मू कश्मीर के हालातों से अवगत करवाएंगे. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में उप राज्यपाल इन विदेशी राजनियकों को जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत करवाएंगे और साथ ही धारा 370 हटने के बाद सूबे में शांति और अमन बहाली के लिए की जा रही कोशिशों पर भी अपनी बात रखेंगे.


सूत्रों ने अनुसार उप राज्यपाल मुर्मू के साथ बैठक के बाद यह विदेशी मेहमान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी, गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, जम्मू कश्मीर के डीजीपी समेत कई अन्य अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक के बाद यह विदेशी मेहमान दिल्ली रवाना होने से पहले करीब दो दर्जन प्रतिनिधिमंडलो से भी मिलेंगे.


ये भी पढ़ें


मौजूदा हालात की जानकारी लेने 25 विदेशी राजनयिकों का दल पहुंचा कश्मीर, डल झील की भी सैर की

भारतीय रेलवे 50 स्टेशनों को बनाएगा वर्ल्ड क्लास, पहले चरण में चार स्टेशन चुने गए