जम्मू कश्मीर: पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी को बताया दुश्मन नंबर वन
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी वाले जम्मू कश्मीर में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को अलग करना चाहते हैं.
जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स एलाइंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के मुखिया डॉ फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी को दुश्मन नंबर वन कहा है. फारूक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन उन गलतियों को सुधार लेंगे, जो गलतियां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की हैं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू में एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला किया है. फारूक ने कहा कि वह देश के दुश्मन नहीं है बल्कि वह बीजेपी के दुश्मन हैं. फारूक ने कहा कि यह प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है कि वह और उनकी पार्टी देश के दुश्मन हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जम्मू कश्मीर में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को अलग करना चाहते हैं. वह महात्मा गांधी के हिंदुस्तान को मानते हैं जहां सब बराबर हैं. फारूक यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि शुरू से ही उन्हें और उनकी पार्टी को पाकिस्तानी कहा जाता है लेकिन जब हिंदुस्तान की बात जेनेवा में रखनी थी तब अटल बिहारी वाजपेई उन्हें लेकर गए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह चीजें अब नहीं दिखती. जहां तक अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन का सवाल है, वह नए आए हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि जो गलतियां वहां के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की हैं, उन गलतियों को नए राष्ट्रपति सुधारेंगे.