श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LoC के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, "सेना ने रविवार शाम केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के जरिये घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को मार गिराया." कर्नल राजेश कालिया ने बताया, "इलाके में खोज अभियान अभी जारी है."
रविवार को कश्मीर में उपचुनाव के दौरान भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद यह घुसपैठ की कोशिश की गई. इस घटना के बाद अलगाववादियों ने जम्मू-कश्मीर में दो दिनों तक बंद रखने का ऐलान किया है. श्रीनगर के बडगाम इलाके में कल कई मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त झड़प हुई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी.
श्रीनगर उपचुनाव में हुई चुनावी हिंसा के बाद अब 12 मार्च को होने वाले अनंतनाग सीट पर होनेवाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके के कराने की बड़ी चुनौती रहेगी.