श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आज चार आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. ये सभी हाल ही में एक आतंकवादी समूह का हिस्सा बने थे.
लंदन: राहुल गांधी ने कहा मैं अभी पीएम पद की रेस में नहीं, चुनाव बाद होगा फैसला
श्रीनगर के रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘‘अल-बद्र के तीन आतंकवादियों के निर्देशों के तहत चार नए नए भर्ती आतंकवादियों को वहां से निकालने की कोशिशों की विश्वस्त जानकारी मिलने के बाद सेना ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू कर हंदवाड़ा के कलारूस में जाल बिछाकर उन्हें घेर लिया .’
आर्मी चीफ ने किया कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब के इलाकों का दौरा
उन्होंने बताया कि थोड़ी देर मुठभेड़ चली और ‘अत्यधिक संयम का इस्तेमाल किया गया और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया.' कर्नल कालिया ने कहा, ‘हाल ही में आतंकवादी बने चारों लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया. अल-बद्र के तीन आतंकवादी इन्हें छोड़ गोलियों की आड़ में भाग निकले.’ प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे आतंकवादियों की तलाश जारी है.