जम्मू: लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर हुए नुकसान को पूरा करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने शराब पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगा दी है. वही लॉकडाउन 4.0 के शुरू होते ही फिलहाल प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.


कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में पिछले 2 महीने से जम्मू में शराब की दुकानें बंद होने से प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का घाटा हुआ है. इस घाटे को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने शराब और बीयर पर एक्साइज ड्यूटी 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. एक्साइज ड्यूटी में यह बढ़ोतरी बोतल पर अंकित मूल्य पर लागू होगी. इसका सीधा मतलब है कि प्रदेश में शराब की कीमतें 50 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं. प्रदेश के आबकारी विभाग की तरफ से जारी एक आदेश में रविवार को यह कहा गया कि सोमवार से जम्मू कश्मीर में शराब की कीमतें बढ़ जाएंगी.

प्रदेश सरकार ने हालांकि अभी तक जम्मू कश्मीर में शराब की दुकानों को खोलने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन आसार जताए जा रहे हैं कि अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने के लिए हरी झंडी दे दी जाएगी.आबकारी विभाग की मानें तो प्रदेश में शराब और बीयर की बिक्री से प्रतिदिन 3.5 करोड़ रुपए की आमदनी होती है. विभाग का मानना है कि जैसे ही प्रदेश में शराब की दुकानें खुलेगी तो शराब की बिक्री अधिक होगी जिससे सरकार को अधिकतम राजस्व मिलेगा और अब तक हुए नुकसान की थोड़ी सी भरपाई भी हो पाएगी.

ये भी पढ़ें-

प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर स्टेट कॉपरेटिव बैंक का बोर्ड हटाया, चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप

Lockdown 4: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश में करीब 5000 उद्योगों को उत्पादन करने की अनुमति