जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. यह फैसला प्रदेश के उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए बुलाई गई एक समीक्षा बैठक में लिया.


इस बैठक में उपराज्यपाल को बताया गया कि मौजूदा हालातों में स्कूलों में सामान्य कामकाज नहीं हो रहा और कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं. जिसके बाद अब छात्रों की पढ़ाई का इंतजाम किया गया है जिसके लिए स्थानीय केबल नेटवर्क, दूरदर्शन, रेडियो और जम्मू-कश्मीर नॉलेज नेटवर्क की मदद ली जा रही है.


इसके साथ ही जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा है उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज की भी व्यवस्था की गयी है. बैठक में बताया गया कि लॉकडाउन के चलते बच्चों का पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक और पहल 'आओ पढ़ें' की है. जिसके तहत छात्रों के लिए ऑनलाइन लेसन के वीडियो बनाये गए हैं.


वहीं उपराज्यपाल ने छात्रों के लिए किताबें मुहैया करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने दूर दराज इलाकों में बने स्कूलों में टीवी लगाने की भी हिदायत दी. ताकि दूर दराज इलाकों के छात्रों की पढ़ाई पर असर ना पड़े.


ये भी पढ़ें-


COVID19: इजराइल का बड़ा दावा, कहा- बना लिया है कोरोना वायरस का एंटीडोट


जम्मू-कश्मीर: तीन नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, जम्मू संभाग में मामले बढ़कर 65 तक पहुंचे