जम्मू-कश्मीर: सरकार की शराब पर 50 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी
जम्मू-कश्मीर सरकार शराब पर 50 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है.स्टैंडअलोन शराब की दुकानें खोलने पर भी एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल फैसला लेगी.
जम्मू: लॉकडाउन के चलते जम्मू-कश्मीर की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश में 4800 उद्योगों को उत्पादन की अनुमति दे दी गयी है. वहीं अब सरकार शराब पर 50 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश में जल्द स्टैंडअलोन शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति भी दी जा सकती है.
लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार का वित्त विभाग पिछले कई दिनों से उन सभी उपायों माथापच्ची कर रहा है, जिनके लागू होने से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है.इसी कड़ी में पहले प्रदेश के 4800 से अधिक उद्योगों को खोलने की सशर्त अनुमति दे दी गयी और इसके बाद अब वित्त विभाग ने शराब पर अतिरिक्त रिटेल एक्साइज ड्यूटी का प्रस्ताव प्रदेश की एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल को भेजा है.
इस प्रस्ताव में शराब पर 50 प्रतिशत की अतिरिक्त रिटेल एक्साइज ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ ही प्रदेश में स्टैंडअलोन शराब की दुकानें खोलने पर भी एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें-
क्या था 'Y2K' संकट, जानिए- क्यों पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया इसका जिक्र
सच्चाई का सेंसक्स: थाने के अंदर चौकी इंचार्ज ने लड़की के साथ वीडियो बनाया? सच जानिए