नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वहां के हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह बड़ी धूम-धाम से ईद का त्योहार मना पाएंगे. राज्यपाल मलिक ने कहा है कि हम ईद को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमने ईद के लिए खास इंतज़ाम किए हैं. यहां लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. बैंक और एटीएम खुले हुए हैं. हम पूरी तरह जनता की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा,''जितना कश्मीर आज खुला है, कल उस से ज्यादा खुलेगा. 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है. हम बच्चों को एहसास कराएंगे कि कश्मीर तुम्हारा है.''
पाकिस्तान की बौखलाहट और सीमा पर क्या तैयारी है? इस सवाल के जवाब में सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारी तैयारी उनकी बौखलाहट से पहले से है. पाक ने जरा भी एडवेंचर किया तो हम बहुत अंदर मिलेंगे. भारत की पूरी तैयारी है और हमारी फोर्स बहुत सक्षम हैं. दूसरे जो आतंकियों को उकसा रहे हैं, भेज तो पा नहीं रहे हैं, थोड़ा बहुत आगे निकल भी गए तो 10 किलोमीटर तक के दायरे में उनको गिरफ्त में ले लेते हैं.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि यहां तो इतने गैरजिम्मेदार नेता हैं कि उन्होंने कह दिया था जो इसे (अनुच्छेद 370) को छुएगा भस्म हो जाएगा. दरअसल पिछले 70 सालों में यहां के नेताओं ने यहां के लोगों को धोखा दिया है, झूठ बोला है और उनको भड़काते रहे. कभी उन्हें ये नहीं बताया कि ये चीज तुम्हारे हक़ में है, लेकिन मैं उन बातों में नहीं जाना चाहता हूं. मैं कल दो अस्पतालों में गया, लोगों से और मरीजों से मिला. मैने देखा डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात हैं. कैश हमने दे रखा है. इलाज मुफ्त है. जो फंस गए हैं उसके तहत आने जाने वालों के लिए हमने लंगर लगाए हैं. ईद के लिए हमने ढाई लाख जानवरों की मंडी लगवाई है जिसमें लोग खरीदारी कर रहे हैं. दो महीने का राशन स्टॉक में है. सभी कर्मचारी सर्विस में लगे हैं.
मलिक ने आगे कहा, ''370 खत्म करना आतंकियो के लिए मैसेज है. पाकिस्तान को लेकर भारत की पूरी तैयारी है. पिछसे 70 सालो से यहां के नेताओं ने लोगो को धौखा दिया है. 370 खत्म होने के बाद अब यहां के लड़को के लिए नौकरी के अवसर होंगे. यहां जरा भी एक्टिविटी हुई तो मैं ये संदेश आतंकियों को देना चाहता हूं कि हमने 370 खत्म किया है वो तुम्हारे लिए किया है. इस बार तुम्हारे खत्म होने तक लड़ाई करेंगे. तुम सिपाहियों को मारते रहो, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते रहें ये अब नहीं होगा. अब आतंकियों को निपटा कर कश्मीर को बिल्कुल क्लीन करेंगे. फिर कश्मीर का ऐसा विकास करेंगे कि पूरा देश देखेगा कि कश्मीर कैसे बदल गया है. हम यहां के युवाओं के लिए प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें कैसे नौकरी मिल सकती है. बच्चों को यह एहसास करा देंगे कि तुम यहां के हो यहां के लिए आगे बढ़ो.''
आगे सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि हमको लोगों को घरों मे रखने का शौक नहीं है. हम केवल ये चाहते हैं कि कोई ऐसी घटना न हो जिससे जनधन की हानि हो. उन्हें बचाने के लिए हमने थोड़ी पाबंदी लगाई. जैसे जैसे नार्मल होता रहेगा, हम पाबंदियां हटाते रहेंगे. कल बड़े पैमाने पर बहुत देर तक बाजार खुलेंगे और सब शॉपिंग कर सकते हैं, घूम सकते हैं, कोई पाबंदी नहीं है.
राज्यपाल ने ये भी कहा कि मैं ये चाहता हूं कि राजी खुशी ईद हो जाये, जो होगी. ईद मनाने वाले सभी लोगों को मैं मुबारकबाद देता हूं. सभी लोग शांति से ईद मनाएं. अपने राज्य के लिए दुआएं कीजिये, इबादत कीजिये. 15 अगस्त की तैयारी तो चल ही रही है. वो जहां होता था वहीं होगा.
जम्मू-कश्मीर में ठप पड़ी इंटरनेट सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा,'' इंटरनेट इसलिए बंद है ताकि शरारती तत्व इसका मिसयूज न करें. मैं भी बहुत लोगों से बात नहीं कर पा रहा हूं. कुछ एहतियात इसलिए बरत रहे हैं कि जो लोग शरारती हैं, वो इसका गलत इस्तेमाल न करें. वो भीड़ इकट्ठी न करें, अफवाहें न फैलाएं। लोगों से ये न कहें वहां जाइये, पत्थर मारिये, आग लगाइए. सब नॉर्मल हो रहा है. जैसे आज हो रहा है कल और होगा. उसके बाद हम इंटरनेट सेवाएं खोल देंगे. मैं कल बाहर गया था , लोग बाहर निकल रहे हैं. कल शायद उससे भी ज्यादा लोग बाहर निकलें, चीजें नॉर्मल हो जाएं इसके फौरन बाद हम सब सामान्य कर देंगे.''
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कश्मीरी लड़कियों के बयान पर उन्होंने कहा,'' मैंने उनका बयान सुना है और मैं उसकी निंदा करता हूं, वे कश्मीर की बेटियो से माफी मांगें.'' हम ऐसे किसी भी बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह भी देखें