श्रीनगर: एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आतंकियों को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को चेतावनी दी है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि पहले आतंकियों का खात्मा होगा. उसके बाद कश्मीर को क्लीन किया जाएगा. राज्यपाल ने घाटी की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि वह बिना डरे ईद की तैयारियां शुरू कर दें. ईद के बाद घाटी में इंटरनेट और फोन शुरू कर दिया जाएगा.


आतंकियों को निपटा कर कश्मीर को बिल्कुल क्लीन करेंगे- राज्यपाल


राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘’मैं आतंकियों को ये मैसेज देना चाहता हूं कि हमने 370 खत्म किया है वो तुम्हारे लिए किया है. इस बार खत्म होने तक लड़ाई करेंगे. तुम सिपाहियों को मारते रहो, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते रहें  ये नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’अब आतंकियों को निपटाकर कश्मीर को बिल्कुल क्लीन करेंगे. फिर कश्मीर का ऐसा विकास करेंगे कि पूरा देश देखेगा की कश्मीर कैसे बदल गया.’’


सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, ‘’हम यहां के युवाओं के लिए प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें कैसे नौकरी मिल सकती है. बच्चों को यह एहसास करा देंगे कि तुम यहां के हो यहां के लिए आगे बढ़ो.’’ उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह बड़ी धूम-धाम से ईद का त्योहार मना पाएंगे. मलिक ने कहा है कि हम ईद को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं.


हम पूरी तरह जनता की सेवा में लगे हुए हैं- राज्यपाल


सत्यपाल मलिक ने कहा,'' हमने ईद के लिए खास इंतज़ाम किए हैं. यहां लोगो को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. बैंक और एटीएम खुले हुए हैं. हम पूरी तरह जनता की सेवा में लगे हुए हैं.'' उन्होंने आगे कहा,''जितना कश्मीर आज खुला है, कल उस से ज्यादा खुलेगा. 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है. हम बच्चों को एहसास कराएंगे कि कश्मीर तुम्हारा है.''


मलिक ने आगे कहा, ''370 खत्म करना आतंकियो के लिए मैसेज है. पाकिस्तान को लेकर भारत की पूरी तैयारी है. पिछसे 70 सालो से यहां के नेताओं ने लोगो को धोखा दिया है. 370 खत्म होने के बाद अब यहां के लड़को के लिए नौकरी के अवसर होंगे.'' जम्मू-कश्मीर में ठप पड़े इंटरनेट सेवा को लेकर उन्होंने कहा,'' इंटरनेट इसलिए बंद है ताकि शरारती तत्व इसका मिसयूज न करें.''


कश्मीर की बेटियो से माफी मांगे खट्टर- राज्यपाल


वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कश्मीरी लड़कियों के बयान पर उन्होंने कहा,''बयान की निंदा करता हूं, कश्मीर की बेटियो से माफी मांगे.''


यह भी पढ़ें-

CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन


मध्य प्रदेश: कैब कंपनी ने बुकिंग रद्द की तो भरना होगा 1000 रुपये जुर्माना, जल्द लागू होंगे नए नियम

राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे मनमोहन सिंह, 13 अगस्त को दाखिल करेंगे नामांकन

SAAHO Trailer: मारधाड़ और दमदार एक्शन से भरपूर साहो का ट्रेलर रिलीज, प्रभास और श्रद्धा की केमेस्ट्री शानदार

वीडियो देखें-