जम्मू: जम्मू पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के स्वयंभू कमांडर हिदायतुल्लाह मालिक को गिरफ्तार किया है. इस आतंकी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं. जम्मू पुलिस ने हिदायतुल्लाह को शनिवार को शहर के गंग्याल इलाके से गिरफ्तार किया.


जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल के मुताबिक पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के मुखिया हिदायतुल्लाह मालिक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वो उत्तर प्रदेश नंबर की सैंट्रो कार से शहर में घूम रहा था. उसके पास से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोल बारूद बरामद हुआ है.


पुलिस के मुताबिक एक सूचना के आधार पर जम्मू पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने एक साझा ऑपरेशन चलाया और विशेष नाका लगा कर आतंकी को पकड़ा. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए इस आतंकी ने पुलिस पार्टी पर हमला भी किया, जिसे नाकाम कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस की मानें तो लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन जैशे मोहम्मद द्वारा बनाया गया संगठन है.


महिला शक्ति की नई उड़ान, पहली बार नक्सलियों से लोहा लेने वाली सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट में महिला कमांडो शामिल