आगामी चुनाव लड़कर खुश होऊंगा, फिलहाल कोई पार्टी ज्वाइन करने का इरादा नहीं- शाह फैसल
बता दें कि शाह फैसल साल 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा में टॉपर रहे हैं. टॉप करने वाले वह पहले कश्मीरी हैं.
नई दिल्ली: आईएएस से इस्तीफा देने वाले शाह फैसल ने कहा है कि आगामी चुनाव लड़ कर खुश होऊंगा, लेकिन फिलहाल किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा. फैसल ने अलगाववादी हुर्रियत में शामिल होने से किया इनकार क्योंकि शासन में मिले अनुभव का वहां कोई उपयोग नहीं किया जा सकता. बता दें कि शाह फैसल साल 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा में टॉपर रहे हैं. टॉप करने वाले वह पहले कश्मीरी हैं.
Shah Faesal, IAS officer from #JammuAndKashmir who resigned on 9 January: As of now, I do not have any plans to join any existing mainstream party. pic.twitter.com/lK3bXGlsAu
— ANI (@ANI) January 11, 2019
क्यों दिया था इस्तीफा शाह फैसल हाल ही में विदेश से प्रशिक्षण लेकर लौटे और पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे. इस्तीफे की वजह बताते हुए फैसल ने कहा था कि उन्होंने कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं के मामलों और इन पर केंद्र सरकार की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं होने के कारण, भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने का फैसला लिया.
इस्तीफे से पहले सरकार पर बोला था हमला फैसल ने बिना किसी सरकार का नाम लिए हुए कहा था कि आरबीआई, सीबीआई और एनआईए जैसी सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस तरह के कदम से देश की संवैधानिक इमारत ढह सकती है और इसे रोकना होगा. उन्होंने कहा, ''मैं दोहराना चाहता हूं कि इस देश में आवाजों को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता और यदि हम सच्चे लोकतंत्र में रहना चाहते हैं तो हमें इसे रोकना होगा.''
दुबई में बोले राहुल गांधी- 2019 में सत्ता में आए तो आंध्र प्रदेश को देंगे विशेष राज्य का दर्जा
यह भी देखें