जम्मू: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू के डोडा जिले में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है. आतंकियों के इस ठिकाने से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.


जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्ट कर्नल देविंदर आनंद ने बताया कि शुक्रवार शाम भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू के डोडा जिले के घोरियां इलाके में गश्त अभियान के दौरान इस इलाके में पहाड़ों के बीच बनी एक प्राकृतिक गुफा दिखी.



जिसकी तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला. इस आतंकी ठिकाने से सुरक्षा बलों को दो AK-47 राइफल, AK की 2 मैगजीन, चीन में बनी एक पिस्तौल और मैगजीन और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की ओर से ध्वस्त किये गए आतंकियों के इस ठिकाने से आतंकियों को एक बड़ा झटका लगा है.


पढ़ें-


Parshuram Jayanti: देश आज मना रहा है परशुराम जयंती, ऐसे करें भगवान की पूजा


लारा दत्ता को साड़ी पहनकर चलानी पड़ी थी बाइक, हो गई थी ऐसी हालत