Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. इस बीच रविवार (20 अक्तूबर) को भारतीय सेना ने बताया कि बारामुला जिले में एक संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. इस दौरान भारतीय सेनाओं ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और युद्ध में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया. 


चिनार कॉर्प्स ने कहा, "संयुक्त टीम ने 1 AK राइफल, 2 AK मैगजीन, 57 AK राउंड, 2 पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीनन और अन्य युद्ध का सामान बरामद किया." इससे पहले भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने क्षेत्र में संभावित घुसपैठ के मद्देनजर एक संयुक्त एंटी-इन्फिल्ट्रेशन ऑपरेशन शुरू किया था. 


भारतीय सेनाओं ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इससे पहले, भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने कहा कि क्षेत्र में एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था. घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने उरी, बारामूला के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू कर दिया था. जैसे ही आतंकवादियों को इसकी भनक लगी, उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद चिनार कॉर्प्स ने बताया कि हमारी भारतीय सेनाओं की टीम ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. 


आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत
इस बीच, जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले के गगनगीर क्षेत्र में रविवार (20 अक्तूबर) की शाम को एक आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई. इस पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने दुख जताते हुए कहा कि ये हमला "घृणित और कायरतापूर्ण" है. साथ ही उन्होंने इस हमले में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया. 


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी घटना की जानकारी 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया. पुलिस ने कहा है कि गांदरबल के गगनगीर में आतंकी घटना हुई है जो कि बेहद दुखद है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.


ये भी पढ़ें: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, अनिल विज को कौन सा मंत्रालय मिला?