जम्मू: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गेंटमुल्लाह इलाके में बुधवार रात जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) संगठन के एक स्थानीय आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि सेना की 163 टीए और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गेंटमुल्ला इलाके से आतंकवादी को पकड़ा.


पुलिस ने आतंकी की पहचान गुलाम मोहिउद्दीन के पुत्र बशीर अहमद बेघ के रूप में की है. पुलिस ने देर रात छापा मारकर कार्रवाई की. सुरक्षा बलों ने मौके से दो मैगजीन और 40 राउंड गोला बारूद के साथ एक एके राइफल बरामद की. पुलिस के अनुसार बशीर इसी महीने दो अप्रैल को आतंकवादी रैंकों में शामिल हुआ था.


पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पिछले सप्ताह जिन दो लड़कों को वापस लाया गया था उन्हें भी बशीर ने आंतकवादी ग्रुप में शामिल होने का लालच दिया था. इस संबंध में धारा 7/25 IA अधिनियम, 18,20,38 ULAP अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलाहल मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली के हॉटस्पॉट: जानिए- कौन कौन से इलाके पूरी तरह से सील, पढ़ें- राजधानी में कोरोना का पूरा अपडेट

Coronavirus: अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत, बीते 5 दिनों में 8713 लोगों ने गंवाई जान