Doda Terrorist Attack: डोडा में सुरक्षाबलों के बेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी इस आतंकी संगठन ने ली, पोस्टर किया जारी
Terrorist Attack Doda: देर रात आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों के एक बेस पर हमला कर दिया था. वहीं, अब इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी संगठन ने ली है.
Attack on Army post in Jammu's Doda: जम्मू कश्मीर में आतंकवादी लगातार हमले कर रहे हैं. मंगलवार (11 जून 2024) को आतंकियों ने डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकवादी मारा गया है. वहीं, आतंकियों की गोली से एक नागरिक घायल हो गया है.
वहीं, अब इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी संगठन ने ली है. आतंकी संगठन ने कहा हैं कि कश्मीर की आज़ादी तक यह जंग जारी रहेगी.
पोस्टर जारी करके ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन कश्मीर टाइग ने पोस्टर जारी करते हुए कहा, 'इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी संगठन ली है. कश्मीर टाइगर्स के मुजाहिदीन ने डोडा के चत्तरगाला इलाके में भारतीय सेना और जम्मू पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला किया था. हमले में कई भारतीय जवान मारे गए और पांच जवान और जम्मू पुलिस का एक जवान घायल हुआ. ये जंग कश्मीर की आजादी तक जारी रहेगी.
एडीजीपी आनंद जैन ने दी थी जानकारी
इस हमले को लेकर जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया, 'गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हुआ है. इलाका अब खतरे से बाहर है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. गौरतलब है कि पीछे तीन दिनों में रियासी और कठुआ के बाद जम्मू क्षेत्र में ये तीसरा आतंकी हमला था.
घायलों की हालत स्थिर
जानकरी के अनुसार अनुसार, सभी घायलों को भद्रवाह कस्बे के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने घायलों की हालत को स्थिर बताया है. इलाके में गोलीबारी बंद हो गई है, वहीं, अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.