श्रीनगर: जम्मू कश्मीर का ताज कहलाए जाने वाले गुलमर्ग में 7 मार्च से खेलो इंडिया के तहत शुरू होने वाले विंटर गेम्स को लेकर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की कोरोना वाइरस थ्रेट के चलते स्क्रीनिंग की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी शुक्रवार सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए. इन खेलों में भाग लेने वाले सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग के लिए बारामुला ज़िला प्रशासन द्वारा टंगमर्ग में स्क्रीनिंग डेस्क स्थापित किए गए हैं.
वहीं 7 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाले इन खेलों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले यूथ सर्विसेस एंड स्पोर्ट्स के एमओएस किरेन रिजिजू शुक्रवार को गांदरबल जिला पहुंचे. उन्होने गांदरबल में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हिस्सा लिया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि अलग-अलग राज्यों से इतने बच्चे एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं, उन्हें यह देख कर काफी खुशी हुई है.
किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें निर्देश है कि ऐसे कैंपों का आयोजन करवाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं में हुनर है और प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर यहां के बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
PSL 2020: कामरान अकमल ने छोड़ा आसान कैच, ट्विटर यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई