जम्मू-कश्मीरः कुलगाम के तनवीर ने IES 2020 में हासिल की दूसरी रैंक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी बधाई
कुलगाम के तनवीर अहमद ने IES 2020 में दूसरी रैंक हासिल की है. ऐसा करने वाला वह जम्मू-कश्मीर का पहला छात्र है. उपराज्यपाल सिन्हा ने तनवीर को बधाई देते हुए कहा कि इससे दूसरे युवा भी प्रेरित होंगे.
![जम्मू-कश्मीरः कुलगाम के तनवीर ने IES 2020 में हासिल की दूसरी रैंक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी बधाई Jammu and Kashmir: Kulgam youth secures All India Rank 2 in IES 2020, LG extends good wishes ANN जम्मू-कश्मीरः कुलगाम के तनवीर ने IES 2020 में हासिल की दूसरी रैंक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/8b2a3061bd00a24b0444bd8534782b30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुलगामः दक्षिण कश्मीर का कुलगाम जिला हमेशा से ही गलत खबरों के लिए सुर्खियों में रहता है लेकिन आज दक्षिण कश्मीर के इस इलाके से ऐसी खबर आई है जिसने इलाके का नाम पूरे प्रदेश और दुनिया में रोशन किया है. कुलगाम के एक युवा ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) 2020 में दूसरी रैंक हासिल की है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला वह जम्मू-कश्मीर का पहला रेजिडेंट बन गया है. अशांत और उग्रवाद प्रभावित कुलगाम जिले के सुदूरवर्ती गांव नगीनपोरा कुंड के 22 वर्षीय तनवीर अहमद खान ने अपने पहले प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है.
प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हासिल की
तनवीर ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा एक स्थानीय सरकारी स्कूल से हासिल की और फिर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए अनंतनाग के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चला गया. इसके बाद उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की. कोलकाता में उन्होंने हाल ही में डेवलपमेंट स्टडी में एम.फिल की डिग्री पूरी की. तनवीर खान ने कहा, "मेरे एम.फिल के दौरान ही मुझे इस परीक्षा के बारे में पता चला और मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी और आज मैंने यह उपलब्धि हासिल की है. "
तनवीर का कहना है कि दादा-दादी, चाचा और उनके माता-पिता के संयुक्त परिवार से आने के कारण, उन्होंने हमेशा प्रेरित और समर्थन किया है. लेकिन, सबसे बड़ा श्रेय मेरे शिक्षकों को जाता है जिन्होंने मुझे इस मुकाम को हासिल करने के लिए प्रेरित किया.
उपराज्यपाल सिन्हा ने दी बधाई
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनकी सराहना की है.एलजी सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दक्षिण कश्मीर जिले के निगीनपोरा कुंड क्षेत्र के निवासी तनवीर अहमद खान को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. एलजी ने कहा कि उनका हमेशा से मानना है कि जम्मू-कश्मीर के युवा स्वाभाविक रूप से सक्षम और क्षमता से भरपूर हैं. तनवीर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एलजी ने कहा कि उनकी यह कार्य यूटी में युवाओं को और प्रेरित करेगा.
सुविधओं की कमी से होनहार बच्चे नहीं बढ़ पा रहे आगे
अपनी कामयाबी पर तनवीर खुश है लेकिन आज भी उनकी सरकार से एक ही गुहार है कि ऑनलाइन क्लास के ज़माने में उनके गांव में इन्टरनेट नहीं है और इस की कमी के चलते यहां के होनहार बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते. तनवीर ने कहा "मेरे इलाके के बच्चे काफी बुद्धिमान है लेकिन उनके पास सुविधाओ का अभाव है. अगर सरकार यहां पर सभी सुविधाए दे तो और भी बच्चे इससे भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते है"
यह भी पढ़ें
पंजाब में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान के दो घुसपैठिए ढेर
Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 41649 नए केस, 593 लोगों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)