श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्हें अक्टूबर 2019 में जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. मुर्मू गुजरात काडर के 1985 बैच के अधिकारी रहे हैं और केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं. मुर्मू ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक साल पूरा हुआ है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मुर्मू को केंद्र में नया कार्यभार दिए जाने की संभावना है.
31 अक्टूबर 2019 को बने थे जम्मू-कश्मीर के पहले एलजी
मोदी सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिये थे और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. इसी के बाद 31 अक्टूबर को मुर्मू को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.
मौजूदा CAG राजीव महर्षि को बनाया जा सकता है अगला उपराज्यपाल
सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा सीएजी और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को जम्मू-कश्मीर का अगला उपराज्यपाल बनाया जा सकता है. 2015 में गृह सचिव रहे राजीव को 25 सितंबर, 2017 को सीएजी का पद भार सौंपा गया था. बता दें कि उनका कार्यकाल इसी हफ्ते में समाप्त हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: धारा 370 खत्म करने के एक साल पूरा होने पर घाटी के बड़े नेताओं ने जताई निराशा
सुशांत सिंह राजपूत मामला: ED ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए भेजा समन, 7 अगस्त को होना होगा पेश