श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रशासन सभी निर्वाचित सरपंचों और पंचों के अलावा अन्य राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा जो खतरों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ने आज डिपार्टमेंटल और जिला स्तर के कॉफी टेबल बुक को लॉन्च किया जिसमें पिछले एक साल में जम्मू-कश्मीर में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स और राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड पाने वाले सरपंचों को सम्मानित भी किया गया.


उपराज्यपाल ने कहा,  “कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि हाल ही में मारे गए, मैंने उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मेरा प्रशासन उनके परिवारों के साथ खड़ा है. पंचायत प्रतिनिधियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय पहले ही कर लिए गए हैं, लेकिन हम आने वाले दिनों में उनके लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.”


राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, "पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए भविष्य की सुरक्षा रणनीति तैयार करते हुए प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है.”


गौरतलब है कि जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. पद की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने कहा था, “उन्होंने कहा, ‘‘किसी के भी खिलाफ कोई भेदभाव नहीं होगा. इसमें संविधान गीता होगी. जम्मू कश्मीर में शांति एवं स्थिरता कायम होनी चाहिए. अनिश्चितता की स्थिति खत्म होनी चाहिए, आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. तेजी से विकास करने के साथ इन सभी को हासिल करना हमारा उद्देश्य, हमारा मिशन होगा.”


पाकिस्तान ने चीन को गिलगित-बाल्टिस्तान में दिया सोना, यूरेनियम खनन का अवैध ठेका