Jammu and Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी, बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल ने कहा, “ देश-विदेश से आने वाले श्री अमरनाथ जी के भक्तों के स्वागत के लिए प्रशासन और जम्मू-कश्मीर के लोग पूरी तरह तैयार हैं."
![Jammu and Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी, बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद Jammu and Kashmir: Lieutenant Governor Manoj Sinha says Preparations complete for Amarnath Yatra Jammu and Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी, बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/11f9744fa90d8011a4a2d5f6bf19e5bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है, क्योंकि प्रशासन (Administration) बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों (Pilgrims) के आने की उम्मीद कर रहा है. वह इस महीने के ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास करने का अनुरोध किया.
30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
उपराज्यपाल ने कहा, “श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है. देश-विदेश से आने वाले श्री अमरनाथ जी के भक्तों के स्वागत के लिए प्रशासन और जम्मू-कश्मीर के लोग पूरी तरह तैयार हैं. यात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद के चलते इस साल पर्याप्त व्यवस्था की गई है.’’
‘इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय’
मनोज सिन्हा ने कहा कि आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर प्रशासन योग से संबंधित गतिविधियों में अधिकतम भागीदारी के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का विषय ‘मानवता के लिए योग’ है.
‘योग एक दुर्लभ वैज्ञानिक पद्धति’
उपराज्यपाल ने कहा कि योग (Yoga) एक दुर्लभ वैज्ञानिक पद्धति (Scientific Method) है, जो शारीरिक (Physical) और मानसिक (Mental) शक्ति (Power) में सुधार करती है. उन्होंने योग को लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में अथक परिश्रम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले अधिकारियों ने शनिवार को तीर्थयात्रियों के लिए 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर सुरक्षा और अन्य प्रबंध की समीक्षा की. जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने जम्मू से बनिहाल तक 20 सुरक्षा वाहनों के एक काफिले का नेतृत्व किया. अधिकारी के अनुसार यह यात्रा की सुरक्षा (Security) के लिए किया गया ”अभ्यास” था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)