जम्मू: पूरे देश की तरह ही जम्मू में भी मंगलवार को जेईई की परीक्षाएं हुई, लेकिन, इन परीक्षाओ में आधे छात्रों ने ही परीक्षा केन्द्रों का रुख किया. वहीं, श्रीनगर से जम्मू पहुंच कर परीक्षा देने वाले छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


इस साल की जेईई की परीक्षा में कश्मीर के अनंतनाग ज़िले की फलक को ख़राब मौसम के चलते जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद होने के कारण अपने पिता के साथ 29 अगस्त को हवाई यात्रा कर जम्मू पहुंचना पड़ा. तब से वह जम्मू के होटल में रह रही हैं. फलक का दावा है कि यह परीक्षा उनके लिए न केवल उन्हें आर्थिक रूप से भारी पड़ी. बल्कि श्रीनगर छोड़ जम्मू आकर परीक्षा देने में उन्हें मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


फलक के मुताबिक अपने घर को छोड़ एक होटल के कमरे में पिता के साथ बैठ कर परीक्षाओं की तैयारी करना मुश्किल था.उन्होंने कहा, "मुझे अकेले बैठकर पढ़ने की आदत है, लेकिन जम्मू में पिता के साथ एक ही कमरे में बैठकर तैयारी करना परेशान करने वाला था."


वहीं, जम्मू में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉलेजो में इन परीक्षाओ के लिए कई विशेष इंतज़ाम किये गए थे. प्रशासन के मुताबिक इस साल की इन परीक्षाओ में छात्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. जम्मू के जिन एग्जामिनेशन सेंटरों में पिछले साल 3000 छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं इस साल उन्हीं कॉलेजो में 300 से 400 छात्रों को ही परीक्षा देने की इजाज़त दी गयी है. इसके साथ ही एग्जामिनेशन केन्द्रों के बाहर भीड़ न हो इसके लिए 2 गज़ की दूरी को सुनिश्चित की गई.


परीक्षा देने आये छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और उन्हें मास्क, दस्ताने और सैनीटाईज़र भी मुहैया करवाए जा रहे है. लेकिन, इन सभी इंतजामों के बीच जम्मू में परीक्षाओ में बैठने वाले छात्र एग्जामिनेशन केन्द्रों से नदारद दिखे. परीक्षा करवाने वाले कॉलेजों का दावा है कि इस साल करीब 50 प्रतिशत छात्र यह परीक्षा देने नहीं आये. वहीं, जो छात्र इन परीक्षाओं को देने पहुंचे वो यहां किये गए इंतजामों से संतुष्ट दिखे. वहीं, परीक्षा केन्द्रो में भी इस साल छात्रों के बैठने की व्यवस्था में कई बदलाव किये गए है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.


ये भी पढ़ें:


देश में पिछले साल सड़क हादसों में 1.54 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई- NCRB


सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB ने की पहली गिरफ्तारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI