जम्मू कश्मीर: श्रद्धालुओं के लिए सज गया माता वैष्णो देवी मंदिर, भक्तों को करना होगा कोरोना नियमों का पालन
जम्मू कश्मीर में माता वैश्नो देवी मंदिर पूरी तरह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए मंदिर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है.
आज से नवरात्रि 2021 की शुरुआत हो रही है. इस बार मां घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं. नवरात्रि 2021 घट स्थापना का समय दिन में 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 बजकर रहेगा. नवरात्रि 2021 इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.
ऐसे में जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर पूरी तरह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए मंदिर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है. वहीं, डीएसपी कुलजीत सिंह ने बताया कि, यहां ट्रेनों से आये सभी श्रद्धालुओं की पहले कोरोना जांच की जाएगी और रिपोर्ट के नेग्टिव आने पर ही उन्हें माता के दर्शन करने की अनुमति होगी.
नियमों का पालन ना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है
आपको बता दें, कोरोना की दूसरी लहर के बीच नवरात्रि श्रद्धालुओं के लिए सामान्य से थोड़ी अलग होगी. श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा और दर्शन करने होंगे. देश के सभी राज्यों में प्रशासन नवरात्रि और रमजान के पर्व को देखते हुए सख्ती बनाये हुए है. सभी श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क पहनते हुए और सभी नियमों का पालन करते हुए दर्शन किये जाने के आदेश हैं. वहीं, नियमों का पालन ना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में कोरोना के अब तक कुल 1 लाख 38 हजार से अधिक मामले दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आने से 2 हजार 34 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली के इन 14 प्राइवेट और 4 सरकारी अपस्तालों में अब होगा सिर्फ कोरोना का इलाज, पढ़ें पूरी लिस्ट