J&K: महबूबा मुफ्ती की अपील- रमजान के दौरान सीजफायर का एलान करे सरकार
महबूबा मुफ्ती ने कहा, यह इबादत का महीना है और इसलिए मैं बीते साल की तरह उनसे (केन्द्र से) संघर्षविराम की घोषणा का आग्रह करती हूं. उन्होंने आतंकवादियों से भी सुरक्षाबलों पर हमले रोकने को कहा.
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केन्द्र और आतंकवादियों से रमजान के दौरान संघर्षविराम की घोषणा की अपील की ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''रमजान का महीना कुछ दिनों में शुरू हो रहा है और इसलिए, मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि चूंकि हमारा राज्य मुस्लिम बहुल है और यहां लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.''
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''यह इबादत का महीना है और इसलिए मैं बीते साल की तरह उनसे (केन्द्र से) संघर्षविराम की घोषणा का आग्रह करती हूं ताकि छापेमारी, तलाशी अभियान और मुठभेड़ रुकें और लोगों को थोड़ी राहत मिले.'' उन्होंने आतंकवादियों से भी सुरक्षाबलों पर हमले रोकने को कहा.
महबूबा ने कहा, ''मैं आतंकवादियों से भी कहना चाहती हूं कि उन्हें समझना चाहिए कि यह पवित्र महीना इबादत और तौबा का महीना है और इसलिए उन्हें इस महीने में किसी पर हमले नहीं करने चाहिए.''
राहुल गांधी पर जेटली का हमला, कहा- 'डिफेंस डील पुशर' अब प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं
यह भी देखें