J&K: फारूक अब्दुल्ला के करीब जा रही हैं महबूबा मुफ्ती, सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया
महबूबा मुफ्ती ने फारूक अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया है. अटकलें लगने लगी हैं कि केंद्र में बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार राज्य को विशेष दर्जा के संबंध में बड़ा निर्णय करने वाली है.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में केंद्रीय बलों के करीब 10,000 जवानों को भेजने के आदेश के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आह्वान किया. राज्य प्रशासन की ओर से जारी ताजा आदेश के बाद सोमवार को भी कश्मीर में हलचल तेज रही. अटकलें लगने लगी हैं कि केंद्र में बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार राज्य को विशेष दर्जा के संबंध में बड़ा निर्णय करने वाली है.
मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, ''हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में लोगों के बीच दहशत फैल गयी है. मैंने डॉ. फारूक अब्दुल्ला साहब से सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया है. एक साथ होकर काम करने और एकजुट जवाब देने की जरूरत है. हम कश्मीरियों को साथ मिलकर खड़े होने की जरूरत है.''
घाटी में अनिश्चितता के बीच मुख्य धारा के राजनीतिक दलों ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगने को लेकर अपना प्रयास तेज कर दिया है. इसी संदर्भ में फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट का वक्त मांगा है.
31 जुलाई को कांग्रेस महासचिवों-प्रभारियों की बैठक, राजीव गांधी की जयंती की तैयारियों पर होगी चर्चा
यह भी देखें