जम्मू कश्मीर समेत पूरे देश में गरमी ने अपना कहर बरपा रखा है ऐसे में मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में राहत भरी खबर दी है. दरअसल मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से तीन दिनों तक के लिए जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. 


मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान किसानों को कृषि कार्यों को स्थगित करने के लिए कहा है. ऐसे में गर्मी की लहर का सामना कर रही घाटी में कुछ समय के लिए तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के 12 अप्रैल (दोपहर) से 14 अप्रैल (दोपहर) तक जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश किये जाने की संभावना अधिक है.


सामान्य से 11 डिग्री अधिक है घाटी का तापमान


गौरतलब हो कि इस बार घाटी में तापमान असामान्य रूप से अधिक है. आपको बता दें कि श्रीनगर में अधिकतम तापमान 27.2 सेल्सियस दर्ज किया गया है जोकि सामान्य रूप से 9 डिग्री अधिक है जबकि कुपवाड़ा में अधिकतम तापमान 29.3C दर्ज किया गया है जो कि वर्ष के इस समय के लिए सामान्य से 11 डिग्री अधिक है.


मार्च में कश्मीर में तापमान ने घाटी में पिछले 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब वादी में बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना है. इस प्रणाली के प्रभाव में 12 अप्रैल की रात से 13 अप्रैल की पूर्वाह्न तक गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 14 अप्रैल तक व्यापक बारिश होने की संभावना है.


तेज हवाओं के साथ बारिश होने की है संभावना


मौसम विभाग ने कहा कि यह प्रणाली कश्मीर संभाग के अधिकांश स्टेशनों और जम्मू संभाग के कुछ स्टेशनों पर केंद्रित होगी. 12 अप्रैल (रात) के दौरान दोनों डिवीजनों के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि किसानों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त अवधि के दौरान बगीचों और खेतों में रासायनिक स्प्रे और सिंचाई कार्यों को स्थगित कर दें.


देवघर रोपवे हादसे में दो लोगों की मौत, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया - रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें


पश्चिम बंगाल उपचुनाव के लिए केंद्र ने बढ़ाई सुरक्षाबलों की संख्या, CAPF की 5 और कंपनियां तैनात