जम्मू-कश्मीर: सेना के ऑपरेशन में मिली कामयाबी, बारामूला में एक आतंकी गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि बारामूला के क्रीरी इलाके में स्थित मीर मोहल्ला में घेराबंदी और अभियान के दौरान आरिफ हुसैन लोन को गिरफ्तार किया गया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने गुरूवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि बारामूला के क्रीरी इलाके में स्थित मीर मोहल्ला में घेराबंदी और अभियान के दौरान आरिफ हुसैन लोन को गिरफ्तार किया गया.
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया. शस्त्र अधिनियम के तहत लोन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बडगाम जिलों में भी गुरुवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सैनिक शहीद हो गया जबकि तीन आतंकवादी मारे गये.
जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ों में एक जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों और वह किस समूह से जुड़े थे इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी देखें