(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Jammu Kashmir: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
Jammu Kashmir: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौर पर हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिनमें झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजनाएं शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह की मदद का आश्वासन देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आने वाले दिनों के लिए विकास की रूप रेखा दी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने 130.49 करोड़ रुपये की लागत वाले स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी बुनियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन से संबंधित विकास कार्यों का उद्घाटन किया. प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री ने झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना के तहत बडगाम में केंद्रशासित प्रदेश स्तर के आपातकालीन संचालन केंद्र और पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण नियंत्रण भवन की आधारशिला भी रखी. प्रवक्ता ने कहा कि ये उप-परियोजनाएं झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना का हिस्सा हैं, जिसे विश्व बैंक की ओर से 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की गयी थी.
पिछले दो सालो में 21 छोटे बड़े प्रोजेक्ट पूरे किये- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर में पिछले दो सालो में 21 छोटे बड़े प्रोजेक्ट पूरे किये जा चुके है और आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में विकास के काम भी होंगे और लोगों तक इस के लाभ भी पहुंच जाएंगे. प्रदेश सरकार के अनुसार जहां पिछले दो सालो में 35 हज़ार करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव सरकार के पास आ गए है इन में से 21 हज़ार करोड़ के काम शुरू भी किये गए है. जम्मू कश्मीर के उपराजयपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि अगले साल के अंत तक यह आंकड़ा 53 हज़ार करोड़ तक पहुंचे की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें.
Punjab Election 2022: सीएम केजरीवाल का एलान, पंजाब में हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह